पन्याला के समीप भूस्खलन से सड़क को खतरा

घुमारवीं से सरकाघाट सुपर हाईवे पर पन्याला के पास हुए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 04:04 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 08:18 PM (IST)
पन्याला के समीप भूस्खलन से सड़क को खतरा
पन्याला के समीप भूस्खलन से सड़क को खतरा

संवाद सहयोगी, डंगार/घुमारवीं :

घुमारवीं से सरकाघाट सुपर हाईवे पर पन्याला के पास हुए भूस्खलन से कभी भी हादसा हो सकता है। दो माह से ज्यादा समय हो गया है लेकिन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। यहां सड़क के किनारे लगे क्रेश बैरियर भी हवा में लटके हुए देखे जा सकते हैं। कोठी पंचायत के गांव पन्याला के वार्ड मेंबर वीरेंद्र ठाकुर सुरेश कुमार, रोशन लाल, बलबीर ¨सह, चंद ,रचना , बचन ¨सह, रोशन लाल, राजेश शर्मा, कृष्ण राम, वीना देवी आदि ने कहा कि इस समस्या को लेकर कई बार लोक निर्माण विभाग को अवगत करवाया है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। सड़क के मलबे और बारिश के पानी के कारण कई साल पुरानी बावड़ी भी ढह गई है। लोगो ने चेताया है कि अगर शीघ्र इस जगह पर डंगे का निर्माण नहीं किया गया तो वे उपायुक्त से शिकायत करेंगे।

पंचायत कोठी की प्रधान अनीता धीमान ने कहा कि विभाग को समस्या से अवगत करवाया गया है। उधर, एसडीएम शशीपाल पाल शर्मा ने कहा कि मामला ध्यान में आ गया है और संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात की जाएगी और सख्त निर्देश दिए जाएंगे कि कार्य प्रमुखता के साथ किया जाए।

chat bot
आपका साथी