अप्रैल में शुरू जनवरी 2021 तक बनेगा एम्स

लंबे समय से एम्स के मुद्दे पर कांग्रेस के आरोपों की बौछार सहती

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Oct 2018 07:18 PM (IST) Updated:Thu, 18 Oct 2018 07:18 PM (IST)
अप्रैल में शुरू जनवरी 2021 तक बनेगा एम्स
अप्रैल में शुरू जनवरी 2021 तक बनेगा एम्स

जागरण संवाददाता, बिलासपुर : लंबे समय से एम्स के मुद्दे पर कांग्रेस के आरोपों की बौछार सहती आ रही भाजपा के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा वीरवार को राहत दे गए। बिलासपुर में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि बिलासपुर के कोठीपुरा में एम्स के निर्माण के लिए तय की गई टाइमलाइन के हिसाब से ही सारा काम हो रहा है। अप्रैल तक इसका निर्माण शुरू होकर जनवरी, 2021 तक पूरा हो सकेगा। कहा कि एम्स निर्माण के लिए वन विभाग की जमीन की तबदीली के लिए भी तमाम औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। जैसे ही वन विभाग दिल्ली स्थित केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय को यह केस अगले कुछ दिनों में भेजेगा, उसके दस दिन के भीतर वह केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय से इसे मंजूरी दिलाकर पूरा करवा देंगे। इसके बाद निर्माण के लिए जमीन को निर्माण के लिए तय की गई कंपनी को दे देंगे।

एम्स के लिए आमंत्रित टेंडरों को 20 नवंबर तक अवार्ड कर देने की समय सीमा रखी गई है। यहां 1550 बिस्तरों का अस्पताल तैयार होगा। इनमें पहले चरण में 2020 की शुरुआत तक 300 बेड, अक्टूबर 2020 तक 500 बेड व जनवरी, 2021 तक 750 बेड भवनों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए कुल 1353 करोड़ रुपये का बजट मंजूर है, जिसके अंतर्गत ही तमाम कार्य हो रहे हैं।

chat bot
आपका साथी