सनैहल खड्ड पर दो चेक डैम बनाने की उठाई मांग

ग्राम पंचायत कोट के सभागार में जन जागरूकता कल्याण मंच कोट की बैठक प्रध

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Oct 2018 04:38 PM (IST) Updated:Tue, 02 Oct 2018 04:38 PM (IST)
सनैहल खड्ड पर दो चेक डैम बनाने की उठाई मांग
सनैहल खड्ड पर दो चेक डैम बनाने की उठाई मांग

संवाद सहयोगी, बम्म : ग्राम पंचायत कोट के सभागार में जन जागरूकता कल्याण मंच कोट की बैठक प्रधान डॉ. र¨वद्र कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में महंत राम ने भी शिरकत की। इस दौरान मंच को पंजीकृत करवाने पर सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त की। बैठक में पूर्व में पारित प्रस्ताव में जाहू-लदरौर वाया कोट कांगरी रूट पर बस चलाने में सफल योगदान को लेकर मंच से विधायक राजेंद्र गर्ग का आभार जताया। सनैहल खड्ड पर दो चेक डैम बनाने की भी मांग बैठक में उठी। यह दोनों चेक डैम मुंडखरी खड्ड सनैहल के पास व कोट कंज्याण की पेयजल योजना के पास लगाए जाने जरूरी हैं ताकि भूमि कटाव रोका जा सके। इसके अतिरिक्त मुंडखरी खड्ड में मुंडखर-वहूली कोट को जोड़ने के लिए पुल का निर्माण करने की मांग की गई। बैठक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके स्वच्छता के प्रति विचारों को साझा किया गया। इस मौके पर स्वच्छता को मंच ने एक अभियान के रूप में अपनाने का निर्णय लिया। इस दौरान मंच के पदाधिकारियों व सदस्यों ने पंचायत घर, पटवार घर के आसपास सफाई की। निर्णय लिया गया कि मंच की आगामी बैठक चार नवंबर को होगी।

chat bot
आपका साथी