घुमारवीं में पांच को होगा जिलास्तरीय ग्रीष्मोत्सव का आगाज

जिला स्तरीय ग्रीष्मोत्सव घुमारवीं 5 से 9 अप्रैल तक मनाया जाएगा। ग्रीष्मोत्सव उत्सव का शुभारंभ उपायुक्त विवेक भाटिया करेंगे। उत्सव के समापन समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत भाप्रसे राजेन्द्र सिंह करेंगे। एसडीएम शशिपाल शर्मा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Mar 2019 04:22 PM (IST) Updated:Sun, 31 Mar 2019 04:22 PM (IST)
घुमारवीं में पांच को होगा जिलास्तरीय ग्रीष्मोत्सव का आगाज
घुमारवीं में पांच को होगा जिलास्तरीय ग्रीष्मोत्सव का आगाज

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : जिला स्तरीय ग्रीष्मोत्सव घुमारवीं पांच से नौ अप्रैल तक मनाया जाएगा। ग्रीष्मोत्सव का आगाज उपायुक्त विवेक भाटिया जबकि समापन समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त भाप्रसे राजेन्द्र सिंह करेंगे। यह जानकारी एसडीएम शशिपाल शर्मा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि ग्रीष्मोत्सव के दौरान सात, आठ व नौ अप्रैल को शाम छह से 10 बजे तक सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा। महिला मंडलों और स्कूली बच्चों द्वारा छह से आठ बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसमें प्रत्येक सांस्कृतिक दल को पांच मिनट का समय प्रदान किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुत किए जाने वाले नृत्य और गीतों की पुनरावृत्ति नहीं की जाएगी। इसके लिए कलाकारों के चयन के लिए स्क्रीनिग कमेटी बनाई गई है, जो कलाकारों को इस बारे में अवगत करवाएगी। कलाकारों को पेनड्राईव और सीडी प्लेयर के माध्यम से कार्यक्रम प्रस्तुत करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले महिला मंडल दलों के सदस्यों की संख्या 10 से 12 के मध्य होनी चाहिए। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी सरकारी तथा गैर सरकारी सदस्यों से आहवान किया कि ग्रीष्मोत्सव उत्सव को सफल बनाने के लिए अपने बहुमुल्य सुझाव दें।

chat bot
आपका साथी