झंडूत्ता कॉलेज में विद्यार्थियों का स्वास्थ्य जांचा

झंडूत्ता : राजकीय महाविद्यालय झंडूत्ता में बुधवार को प्राचार्य प्रोफेस

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Oct 2018 03:48 PM (IST) Updated:Wed, 17 Oct 2018 03:48 PM (IST)
झंडूत्ता कॉलेज में विद्यार्थियों का स्वास्थ्य जांचा
झंडूत्ता कॉलेज में विद्यार्थियों का स्वास्थ्य जांचा

फोटो-2) संवाद सहयोगी, झंडूत्ता : राजकीय महाविद्यालय झंडूत्ता में बुधवार को प्राचार्य प्रोफेसर नीना वासुदेवा की अध्यक्षता में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। इसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। शिविर में स्वास्थ्य की जांच के लिए डॉ. अभिषेक, डॉ. अजय, डॉ. रचना, पंकज धीमान व शीतल कुमार एवं रेखा मौजूद रहे। इस चिकित्सा शिविर के समन्वयक डॉ. बिहारी लाल ने बताया कि मौसम बदलने के कारण होने वाली बीमारियों को ध्यान में रखते हुए इस चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। प्राचार्य ने बताया कि इस चिकित्सा शिविर में छात्रों ने भरपूर लाभ उठाया। उन्होंने अपने वक्तव्य में स्वास्थ्य के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कहा कि कोई भी बीमारी होने पर तत्काल डॉक्टर को बताएं व स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न बरतें। इस अवसर पर महाविद्यालय के अध्यापक वर्ग में पीएल भाटिया, प्रोफेसर प्रेम ¨सह कटवाल, डॉक्टर बिहारी लाल, प्रोफेसर सीताराम, डॉ. विजय कुमार, डॉ. अमित, राजेश ठाकुर, रेखा शर्मा, प्रोफेसर अनुप्रिया, प्रोफेसर पंकज शर्मा, डॉ. नवीन, प्रोफेसर दामोदर गौतम, प्रोफेसर अमित कुमार, प्रोफेसर कमलेश, डॉक्टर घनश्याम एवं गैर शिक्षक वर्ग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी