बीमारी के लक्ष्ण दिखते ही करवाएं चेकअप : डॉ. राकेश

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन शिमला की ओर से मंगलवार को डंगार पंचायत में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें डॉ राकेश कुमार तथा फीमेल हेल्थ वर्कर मंजुला शर्मा पंचायत प्रधान राजू देवी उपप्रधान दीप सिंह पटियाल पंचायत सचिव अंबिका शर्मा मेंबर हेमराज बलबीर आशा वर्कर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Dec 2019 05:09 PM (IST) Updated:Tue, 31 Dec 2019 05:09 PM (IST)
बीमारी के लक्ष्ण दिखते ही करवाएं चेकअप : डॉ. राकेश
बीमारी के लक्ष्ण दिखते ही करवाएं चेकअप : डॉ. राकेश

संवाद सहयोगी, डंगार चौक : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन शिमला की ओर से मंगलवार को डंगार पंचायत में मंगलवार को एक दिवसीय जागरूकता शिविर लगाया गया। इसमें डॉ. राकेश कुमार तथा फीमेल हेल्थ वर्कर मंजुला शर्मा, पंचायत प्रधान राजू देवी, उपप्रधान दीप सिंह पटियाल, पंचायत सचिव अंबिका शर्मा, मेंबर हेमराज, बलबीर, आशा वर्कर कांता देवी, सुनीता, सपना, निर्मला, रेखा व पंचायत के लोगों ने भाग लिया।

डॉ. राकेश ने बताया कि बीमारी कोई भी हो, हेल्थ सेंटर में जाकर चेक अवश्य करवाएं। यदि किसी व्यक्ति को कोई बीमारी होती है तो उसके लक्षण सामने दिखाई देते हैं लेकिन हम उसकी परवाह नहीं करते हैं। जब यह छोटी सी बीमारी भयानक रूप ले लेती है तो हम हेल्थ सेंटर में जाते हैं। लोगों को तीन चीजों पर गौर करना चाहिए। बीपी, शुगर, एचबी इन तीन चीजों को लोग नोटिस में रखेंगे तो 98 प्रतिशत बीमारियां कंट्रोल में रहेंगी।

इसके पश्चात पंचायत प्रधान ने लोगों को अपने आसपास पौधे लगाने तथा अपनी पंचायत को साफ सुथरा बनाने के संबंध में विचार प्रकट किए।

chat bot
आपका साथी