मां को पीटने के बाद युवक ने जंगल में लगा लिया फंदा

जेएनएन बरमाणा (बिलासपुर) मंडी जिले के डडौर स्थित घर पर अपने बूढ़ी मां को पीटने के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Aug 2020 07:20 PM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2020 06:16 AM (IST)
मां को पीटने के बाद युवक ने जंगल में लगा लिया फंदा
मां को पीटने के बाद युवक ने जंगल में लगा लिया फंदा

जेएनएन, बरमाणा (बिलासपुर) : मंडी जिले के डडौर स्थित घर पर अपने बूढ़ी मां को पीटने के बाद थाने में शिकायत होने की वजह से अपने खिलाफ कानूनी कार्रवाई के डर से एक युवक ने बरमाणा व सलापड़ के बीच जंगल के बीच जाकर फंदा लगाकर जान दे दी। रविवार सुबह जब स्वजनों को उसके गुमशुदा होने का आभास हुआ तो उन्होंने बरमाणा थाना में सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर उस शव की शिनाख्त करने के बाद है स्वजनों को सूचित किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित शर्मा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने शिमला से फॉरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाकर घटनास्थल का मुआयना भी करवाया।

बरमाणा थाना के कार्यकारी प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि मंडी जिले के डडौर का निवासी पंकज कुमार बरमाणा के पास ही लगट में एक मिस्त्री की दुकान पर काम करता था। लगभग एक सप्ताह पहले वह काम छोड़ कर अपने गांव चला गया था। घर में इस युवक अपनी मां के साथ झगड़ा हो गया। गंभीर चोटें आने के बाद मां थाने चली गई और बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया। पंकज को इसकी जानकारी मिली तो वह मौके भागकर बरमाणा पहुंचा। यहां वह अपनी पुरानी दुकान पर गया और साथी मैकेनिक को सारी बात बताई। मैकेनिक ने उसे समझाया माफी मांगने की सलाह दी। इसके बाद पंकज घर के लिए निकला लेकिन सलापड़ के आसपास वह किसी बस से उतर गया। रात को उसने अपने घर भी फोन किया कि वह सलापड़ के आसपास है लेकिन इसके बाद उसने जंगल में जाकर फंदा लगा लिया। पुलिस अब सारे मामले की जांच में जुटी हुई है।

chat bot
आपका साथी