जमीन विवाद में सास व बहू में मारपीट

घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाले ननावां इलाके के जबलयाण गांव में जमीनी विवाद में सास और बहू में मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे पर हमला किया जिससे दोनों ने इस मारपीट में चोटें आने का दावा किया है। दोनों ने घुमारवीं पुलिस थाना में जाकर इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। क्रास एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जबलयाण गांव की रहने वाली बहू पार्वती देवी ने पुलिस को दिए गए बयान में कहा है कि उसकी सास फूलां देवी ने उसके साथ जमीनी विवाद के चलते मारपीट कर दी जिससे उसे चोटें आई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दूसरी ओर, पुलिस को फूलां देवी ने भी शिकायत दी है कि उसकी बहू पार्वती देवी ने उसके साथ मारपीट कर दी। दोनों मामलों में पुलिस जांच कर रही है। ::::::::::::

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 08:36 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 08:36 PM (IST)
जमीन विवाद में सास व बहू में मारपीट
जमीन विवाद में सास व बहू में मारपीट

संवाद सहयोगी, घुमारवीं : घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाले ननावां इलाके के जबलयाण गांव में जमीन विवाद में सास और बहू में मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर हमला किया। दोनों ने घुमारवीं पुलिस थाना में जाकर इस संबंध में मुकदमा दर्ज करवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जबलयाण गांव की रहने वाली बहू पार्वती देवी ने पुलिस को दिए गए बयान में कहा कि उसकी सास फूलां देवी ने उसके साथ जमीन विवाद के चलते मारपीट कर दी, जिससे उसे चोटें आई हैं। दूसरी ओर, पुलिस को फूलां देवी ने भी शिकायत दी है कि उसकी बहू पार्वती देवी ने उसके साथ मारपीट कर दी।

chat bot
आपका साथी