झंडूता में कोरोना से जंग जीतने की ली शपथ

संवाद सहयोगी झंडूता शहीद अश्विनी कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झंडूता में बुधवार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 06:29 PM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 05:10 AM (IST)
झंडूता में कोरोना से जंग जीतने की ली शपथ
झंडूता में कोरोना से जंग जीतने की ली शपथ

संवाद सहयोगी, झंडूता : शहीद अश्विनी कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झंडूता में बुधवार को स्कूल प्रधानाचार्य ने स्टाफ सदस्यों को घातक विषाणु के प्रसार को रोकने संबंधी सावधानियां बरतने एवं कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई जीतने की शपथ दिलाई। प्रधानाचार्य डा. रमेश मिन्हास ने कहा कि स्टाफ के सदस्यों ने भी कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने एवं समाज में भी इस तरह का संदेश देने का वचन दिया। इस दौरान सभी स्टाफ के सदस्यों ने हमेशा फेस कवर एवं अन्य सावधानियां बरतने का संकल्प लिया और सार्वजनिक स्थानों पर भी पूरी सावधानी बरतने का संकल्प लिया। उन्होंने अन्य लोगों को भी कम से कम दो गज की दूरी बनाकर रखने का संदेश देने की बात कही और अपने हाथों को नियमित रूप से अच्छी तरह साबुन और पानी से धोने का निर्णय लिया। सभी सदस्यों ने एकसाथ मिलकर कोरोना से जंग जीतने का संकल्प लिया।

chat bot
आपका साथी