नेत्रदान के लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी

संवाद सहयोगी झंडूता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झंडूता में स्वास्थ्य विभाग की ओर से खंडस्तरीय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Sep 2020 07:40 PM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2020 06:16 AM (IST)
नेत्रदान के लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी
नेत्रदान के लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी

संवाद सहयोगी, झंडूता : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झंडूता में स्वास्थ्य विभाग की ओर से खंडस्तरीय नेत्रदान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। नेत्रदान जागरूकता शिविर 25 अगस्त से आठ सितंबर तक पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस दौरान लगभग 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

खंड स्वास्थ्य शिक्षक रमेश चंदेल ने बताया कि कार्यक्रम का लक्ष्य अंधता की व्यापकता को एक प्रतिशत से कम कर 0.3 प्रतिशत तक लाना है। नेत्रदान को लेकर समाज में जनजागरण की कमी है, जिस प्रकार रक्त व गुर्दे आदि का दान करने का प्रचलन है उसी प्रकार अंधेपन की समस्या को समाज से दूर करने के लिए नेत्रदान के लिए भी आम जनमानस में जागरूकता लाकर इसके लिए दानदाता तैयार करने होंगे। नेत्रदान वालंटियर व्यक्ति की इच्छा अनुसार किया जाता है तथा यह सामान्यत: मृत्यु उपरांत दो से लेकर चार घंटे के बीच में किया जाता है। उन्होंने हरी पत्तेदार सब्जियां तथा पीले फलों का सेवन बढ़ाने का भी आग्रह किया। इस अवसर पर वरिष्ठ स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सोमा चंदेल, टीबी कार्यक्रम प्रमुख कश्मीर सिंह ठाकुर, आशा कार्यकर्ता प्रोमिला कुमारी, वीना देवी, सुमन कुमारी, नीलम, सुनीता तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता सोनू चंदेल, सुमन चंदेल, सुखां देवी तथा संजना चंदेल आदि भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी