पानी की निकासी बंद, सड़क पर बह रही गंदगी

संवाद सहयोगी, कुल्लू : भुंतर के पुराने पुल के समीप निकासी नालियां ओवरफ्लो होने के कारण ग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 03:08 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 03:08 PM (IST)
पानी की निकासी बंद, सड़क पर बह रही गंदगी
पानी की निकासी बंद, सड़क पर बह रही गंदगी

संवाद सहयोगी, कुल्लू : भुंतर के पुराने पुल के समीप निकासी नालियां ओवरफ्लो होने के कारण गंदगी सड़क पर बह रही है। आलम यह है कि आसपास की सारी नालियां गंदगी से भरी हुई हैं। ऐसी स्थिति में राहगीरों को नाक सिकोड़ कर यहां से गुजरना पड़ रहा है। बारिश के दौरान हालात और बिगड़ जाते हैं और निकासी नालियां बंद होने से गंदगी सड़क पर बहने लगती है। कई जगह तो सड़कों पानी आने से चलना मुश्किल हो जाता है। उधर, खोखण से भुंतर बाजार और शिव मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते में पिछले काफी समय से डंगा गिरा हुआ है। भुंतर के भोले राम, सुदर्शना शर्मा, सुरेंद्र कुमार, मुनीष कौंडल व अंजना का कहना है कि नगर पंचायत को उनकी समस्या हल करनी चाहिए।

नगर पंचायत भुंतर के प्रधान कर्ण सेठी ने कहा कि लोगों ने घर से निकलने वाली गंदगी और सीमेंट सहित अन्य चीजें इन नालियों में फेंकी है। इस कारण पानी की निकासी बंद हो गई है। नगर पंचायत की ओर से इन नालियों को साफ किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी