15 दिन में चिकित्सकों की तैनाती न हुई तो प्रदर्शन

उपमंडल स्वारघाट में प्राथिमक चिकित्सा केंद्र और पशु निरीक्षण संस्थान स्वारघाट में डॉक्टरों की स्थाई तैनाती करने बारे आज मंगलवार को व्यापार मंडल सस्वारघाट के करीब 30 लोगों ने लोक निर्माण विभाग विश्राम में बैठक कर शांती पूर्वक स्वारघाट बाजार से होते हुए एसडीएम स्वारघाट कार्यालय तक पैदल रैली निकाली गई । इस दौरान उपमंडल अधिकारी स्वारघाट को ज्ञापन सौंप कर सरकार से 15 दिनों के भीतर डॉक्टरों की नियुक्ति करने की मांग की । स्वारघाट व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व स्थानीय लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से उपमंडल अधिकारी स्वारघाट को चेतावनी भी दी कि अगर 15 दिनों के भीतर सरकार डॉक्टरों की स्थाई नियुक्ति नहीं करती तो और उग्र आन्दोलन और धरना प्रदर्शन किया जाएगा । इससे पूर्व लोक निर्माण विभाग के स्वारघाट स्थित

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Aug 2019 07:18 PM (IST) Updated:Fri, 16 Aug 2019 06:49 AM (IST)
15 दिन में चिकित्सकों की तैनाती न हुई तो प्रदर्शन
15 दिन में चिकित्सकों की तैनाती न हुई तो प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, स्वारघाट : उपमंडल स्वारघाट में प्राथिमक चिकित्सा केंद्र और पशु निरीक्षण संस्थान स्वारघाट में डॉक्टरों की स्थायी तैनाती करने की मांग के समर्थन में व्यापार मंडल स्वारघाट ने बाजार से एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाली तथा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। व्यापार मंडल ने 15 दिन में डॉक्टरों की तैनाती करने का अल्टीमेटम दिया अन्यथा प्रदर्शन किया जाएगा। इससे पहले लोक निर्माण विभाग के स्वारघाट स्थित विश्राम गृह से प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष रैली निकाली। हालांकि पुलिस बल तैनात था। लोगों का कहना था कि पीएचसी स्वारघाट में लंबे समय से डॉक्टरों की स्थायी तैनाती नहीं हुई है  केवल मात्र डेपुटेशन पर ही डॉक्टर भेज कर काम चलाया जा रहा है लेकिन पिछले  करीब आठ माह से दोनों चिकित्सालयों में कोई भी डॉक्टर डेपुटेशन पर भी नहीं भेजा जा रहा है जिसके चलते लोगों के साथ दुर्घटनाओं में घायल हुए लोगों को समय पर ईलाज नहीं मिल रहा है। इससे स्थानीय लोगों में भी भारी रोष है। प्रदेश सरकार के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन कर गुबार निकाला और कहा कि यदि जल्द सरकार ने स्वारघाट में डाक्टरों की नियुक्ति नहीं की तो दो सप्ताह बाद एनएच पर स्वारघाट बस स्टैंड पर धरना प्रदर्शन कर चका जाम किया जाएगा। रैली में व्यापार मंडल प्रधान महेंद्र सिंह ठाकुर, जुखाडी पंचयात पूर्व प्रधान रामलोक धीमान , अजय कुमार ठाकुर, रमेश ठाकुर, राजपाल ठाकुर, संजय कुमार ठाकुर, समाजसेवक ईश्वर ठाकुर, रामपाल व अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी