बास्केटबॉल में बरमाणा ने मरहाणा को हराया

शहीद विजयपाल मेमोरियल कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 06:34 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 07:33 PM (IST)
बास्केटबॉल में बरमाणा ने मरहाणा को हराया
बास्केटबॉल में बरमाणा ने मरहाणा को हराया

संवाद सहयोगी, घुमारवीं : शहीद विजयपाल मेमोरियल कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं में बुधवार को अंडर-19 छात्रा जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। समापन समारोह में एसपी बिलासपुर पुलिस अशोक कुमार ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। प्रधानाचार्य सरोज शर्मा ने मुख्यतिथि को सम्मानित किया।

खेलों के प्रभारी धर्मपाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे जिले से 532 छात्राओं ने खो-खो, कबड्डी, बैड¨मटन, वालीबॉल, हैंडबॉल, कुश्ती, जूडो, बास्केटबॉल में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि वालीबॉल में बस्सी जोन प्रथम व बरठीं जोन द्वितीय स्थान पर रहा। खो-खो में घुमारवीं जोन प्रथम व बरठीं जोन द्वितीय रहा। कबड्डी में बस्सी जोन प्रथम व सदर जोन द्वितीय रहा। बैड¨मटन में घुमारवीं जोन प्रथम व झंडूता जोन द्वितीय रहा।

योग में ग‌र्ल्स घुमारवीं स्कूल प्रथम व सीनियर सेकेंडरी स्कूल ओहर द्वितीय रहा। कुश्ती में पंजगाई प्रथम व चांदपुर द्वितीय रहा। बॉस्केटबाल में बरमाणा प्रथम व मरहाना द्वितीय रहा। हैंडबाल में मोर¨सघी प्रथम व कुठेड़ा द्वितीय स्थान पर रहा। जुड्डो में पंजगाई प्रथम व चांदपुर द्वितीय स्थान पर रहा। मुख्यतिथि ने विजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि जीत को बरकरार रखना सबसे बड़ा कार्य है। इसके लिए कठिन परिश्रम करना चाहिए। जो टीम जीत नहीं हासिल कर सकी, उन्हें और ज्यादा मेहनत करनी चाहिए। इस मौके पर रविकांत शर्मा, मुख्याध्यापक अंदरोली सुरेश ठाकुर, डीएसपी राजेंद्र जसवाल, अरुण गौतम,रंजीत कपिल, सुरेश कुमार, प्रेम वशिष्ठ, सुरजीत कुमार, विजय पाल, समेत टीम इंचार्ज के अलावा कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी