कल्लर स्कूल में खंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

घुमारवीं-एक छात्र छात्राओं की राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं की तीन ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 07:24 PM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 07:24 PM (IST)
कल्लर स्कूल में खंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू
कल्लर स्कूल में खंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

संवाद सहयोगी, बरठीं : घुमारवीं-एक छात्र छात्राओं की राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं की तीन दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज राजकीय उच्च पाठशाला कल्लर में हुआ। इस अवसर पर विधायक राजेन्द्र गर्ग मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुए। खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में घुमारवीं-एक के 106 प्राथमिक स्कूलों से अच्छा प्रदर्शन करके छह उपखंडों हटवाड़, कुठेड़ा, कल्लर, कल्लरी, भराड़ी व बरोटा में चयनित तीन सौ प्रतिभागी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में कबडडी, खो-खो, बालीबाल, 50, 100, 200 मीटर दौड़, शाटपुट, ऊंची कूद, लंबी कूद, क्रॉस कंट्री सहित अन्य मुकाबले होंगे। विधायक ने प्राथमिक केन्द्र स्कूल कल्लर में दो कमरों व शौचालय के लिए धन उपलब्ध करवाने तथा खंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए ट्रैक सूटों के लिए पचास हजार की राशि विधायक निधि से देने की घोषणा की। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य रामप्रकाश पटियाल, भाजपा जिलाउपाध्यक्ष नवीन शर्मा, अमृत लाल, वतन ¨सह, सुरेन्द्र महाजन, कल्लर पाठशाला के मुख्याध्यापक राजेश कुमार, बीडीसी सदस्य कमला देवी, प्राथमिक पाठशाला यूनियन के जिला प्रधान राकेश पटियाल, होशियार ¨सह ठाकुर, सुरेश कुमार, संजीव गौतम, रविन्द्र, विक्रान्त, खुब ¨सह, नीलम शर्मा, लोनिर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता विपन शर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी