तीन सालाना कार्यक्रम मनाया, 'मन की बात' भी सुनी

संवाद सहयोगी घुमारवीं हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार का त

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Dec 2020 06:26 PM (IST) Updated:Sun, 27 Dec 2020 06:26 PM (IST)
तीन सालाना कार्यक्रम मनाया, 'मन की बात' भी सुनी
तीन सालाना कार्यक्रम मनाया, 'मन की बात' भी सुनी

संवाद सहयोगी, घुमारवीं : हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार का तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोरोनाकाल के कारण सरकार ने तीन साल पूरा होने का जश्न बडे़ स्तर पर न आयोजित कर वर्चुअल रूप में मनाया। प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सभी मंडलों में एलईडी लगाकर कार्यक्रम का प्रसारण किया गया।

शिमला से हुए इस कार्यक्रम को घुमारवीं चुनाव क्षेत्र में घुमारवीं मिलन पैलेस व भराड़ी में भी भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने देखा। सरकार के तीन साल पूरा होने पर घुमारवीं में मिठाई वितरित कर खुशी मनाई गई। इस दौरान लोगों ने प्रधानमंत्री का कार्यक्रम 'मन की बात' को भी एलईडी के माध्यम से सुना।

कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर किया। इन कार्यक्रमों में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग भी उपस्थित रहे। खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का तीन साल का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार ने अपने तीन साल के कार्यकाल में आम आदमी के हित में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। इनमें मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन योजना, जनमंच, पेंशन के लिए आयु 80 साल से घटाकर 70 साल करना, गृहणी सुविधा व हिमकेयर सहित कई ऐसी योजनाएं शामिल हैं जिससे समाज कल्याण के कार्यो पर तेजी से कार्य हो रहा है।

वहीं, इस कार्यक्रम के माध्यम से भाजपा कार्यकत्र्ताओं को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, शांता कुमार व सांसद अनुराग ठाकुर सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन मिला।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, महासचिव राजेश शर्मा, विनोद शर्मा, महेंद्र पाल रतवान, अमरनाथ धीमान, कैप्टन सुरजीत, राकेश कुमार पिकू, कैप्टन जीतराम, बाल चंद शारदा, सरवन जम्वाल, सुंका राम, राम चंद, अमृत लाल, सुरेंद्र कौशल, पंकज चंदेल, संदीप, बिशन दास, सतपाल, दिनेश ठाकुर, सौरभ ठाकुर, मदन लाल वर्मा, संदीप चंदेल, कुलतार पटियाल, केशव शर्मा, सुभाष, शिव कुमार, नवीन कुमार, कमलेश ठाकुर, गोमती शर्मा, विमला देवी, बबीता शर्मा, वीरेंद्र लखनपाल, संदीप शर्मा, सतीश ठाकुर, टी शर्मा व मनीष कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी