घुमारवीं में महिला व पुरुष पहलवानों ने दिखाया दम

घुमारवीं की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र पाठशाला में प्रदेश भर के पहलवानों का ट्रायल किया गया। इसमें 150 पुरुष व 50 महिला पहलवानों ने भाग लिया। ट्रायल प्रतियोगिता का उदघाटन समाज सेवी ओम प्रकाश ने विधिवत रूप से किया। उन्होंने सभी पहलवानों को शुभकामनाएं दी और कहा कि जो भी पहलवान टीम में चयनित होंगे वह अवश्य हिमाचल का नाम रोशन करेंगे। कुश्ती

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 08:33 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 08:33 PM (IST)
घुमारवीं में महिला व पुरुष पहलवानों ने दिखाया दम
घुमारवीं में महिला व पुरुष पहलवानों ने दिखाया दम

संवाद सहयोगी, घुमारवीं : घुमारवीं की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र पाठशाला में प्रदेशभर के पहलवानों का ट्रायल किया गया। इसमें 150 पुरुष व 50 महिला पहलवानों ने भाग लिया। ट्रायल प्रतियोगिता का उद्घाटन समाज सेवी ओम प्रकाश ने विधिवत रूप से किया। उन्होंने सभी पहलवानों को शुभकामनाएं दी और कहा कि जो भी पहलवान टीम में चयनित होंगे वह अवश्य हिमाचल का नाम रोशन करेंगे। कुश्ती संघ के जनरल सेक्रेटरी जगदीश कुमार ने बताया कि इस ट्रायल में पूरे प्रदेश के पहलवानों में से अलग अलग पुरुष व महिलाओं की दो टीमें चयनित की जाएगी। प्रत्येक टीम में 10 सदस्य होंगे। सब जूनियर टीम में 17 साल से कम आयु के पहलवानों को तथा 20 साल से कम आयु के पहलवानों को जूनियर टीम में चुना जाएगा। चयनित पहलवान हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे और उड़ीसा और गुजरात में होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।

chat bot
आपका साथी