नकराणा स्कूल में दो वर्ष से अध्यापकों के पद रिक्त

उपमण्डल स्वारघाट की ग्राम पंचायत नकराना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नकराना में शिक्षकों के सात पद पिछले करीब दो साल से रिक्त पड़े हैं जिससे स्कूली बच्चो की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है। स्कूल प्रबंधन समिति की प्रधान किरण ठाकुर ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 10:21 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 10:21 PM (IST)
नकराणा स्कूल में दो वर्ष से अध्यापकों के पद रिक्त
नकराणा स्कूल में दो वर्ष से अध्यापकों के पद रिक्त

संवाद सहयोगी, स्वारघाट : उपमंडल स्वारघाट की ग्राम पंचायत नकराना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नकराना में शिक्षकों के सात पद पिछले करीब दो साल से रिक्त पड़े हैं। जिससे स्कूली बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है। स्कूल प्रबंधन समिति की प्रधान किरण ठाकुर ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नकराना में अध्यापकों के पद करीब दो वर्षो से रिक्त पड़े हैं। जिससे बच्चों की पढ़ाई पर विपरीत असर पड़ रहा है। अध्यापकों के रिक्त पदों की गंभीर समस्या को लेकर स्कूल प्रबंधन समिति के तमाम पदाधिकारियों सुभाष शर्मा, कांता देवी, रेशमा देवी, विजय राम, राकेश कुमार, रेखा देवी, नीतेश ठाकुर व शालिनी देवी सहित दर्जनों अभिभावकों की बैठक हुई थी। जिसमें उच्चाधिकारियों को प्रस्ताव भेजा था जिसमें स्कूल में प्रवक्ता इतिहास, अंग्रेजी, हिदी, कला स्नातक, भाषा अध्यापक एवं कला अध्यापक के खाली पदों को भरने की मांग की थी। अब छह माह का समय बीत जाने के बाद भी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नकराना में खाली पदों को नही भरा गया। जिससे अभिभावकों व स्थानीय लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। वहीं, इस संबंध में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नकराना के प्रिंसिपल धर्मपाल नड्डा ने बताया कि खाली पदों की भरपाई के मामले का अनुरोध पत्र उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है। जैसे ही आदेश मिलते हैं पदों को भरा जायेगा।

chat bot
आपका साथी