58 सीएचटी व 110 एचटी को नियमित करने पर जताया आभार

उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा जिला कार्यालय बिलासपुर में वर्ष 2014 के उपरांत प्लेसमेंट पर चल रहे 5

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Sep 2019 06:20 PM (IST) Updated:Sun, 15 Sep 2019 06:41 AM (IST)
58 सीएचटी व 110 एचटी को नियमित करने पर जताया आभार
58 सीएचटी व 110 एचटी को नियमित करने पर जताया आभार

संवाद सहयोगी, भराड़ी : उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा जिला कार्यालय बिलासपुर में वर्ष 2014 के उपरांत प्लेसमेंट पर चल रहे 58 सीएचटी व 110 एचटी को नियमित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इन आदेशों के जारी होने के बाद सभी को एक वेतनवृद्धि तथा एचटी को 4400 रुपये, सीएसटी को 4600 रुपये के बढ़े हुए ग्रेड पे का लाभ प्लेसमेंट की तिथि से ही मिलेगा। पूरे प्रदेश में उपनिदेशक कार्यालय बिलासपुर द्वारा इस कार्य को सबसे पहले त्वरित गति से किया गया। जिससे जिला बिलासपुर के प्राथमिक शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस कार्य को त्वरित गति से करने में उपनिदेशक प्रारंभिक सुदर्शन कुमार, अध्यक्ष ग्रेड वन वन धर्मानंद, अधीक्षक ग्रेड दो सुशील कुमार व हरि किशन चौहान तथा अनुभाग अधिकारी राजेश शर्मा की विशेष भूमिका रही। प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई तथा पांचों खंड की इकाइयों ने उपनिदेशक सुदर्शन कुमार व उनके स्टाफ का प्रस्ताव पारित कर आभार व्यक्त किया है। जिला प्रधान रमेश शर्मा शर्मा, राष्ट्रीय काउंसलर बांके बिहारी चंदेल, महासचिव सुनील शर्मा, उप प्रधान जोगिदर शर्मा, सह नरेश शर्मा, कोषाध्यक्ष सुशील शर्मा, महालेखाकार बलबीर ठाकुर, प्रेस सचिव सतपाल ठाकुर, मुख्य सलाहकार अमरनाथ शर्मा व पांचों खंडों के प्रधान होशियार सिंह, बसंत ठाकुर, कश्मीर सिंह, नरेश कुमार, अनिल शर्मा ने आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी