कोलांवाला टोबा में छात्राओं को सिखाई आत्मरक्षा

नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोलांवाला टोबा में बस्सी पांचवीं महिला बटालियन के आईपीएस अधिकारी एवं समादेशक गौरव ¨सह की अगुवाई में एचपीएस उपसमादेशक मदन लाल कौशिक ने स्कूल की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Oct 2018 08:25 PM (IST) Updated:Sun, 21 Oct 2018 08:25 PM (IST)
कोलांवाला टोबा में छात्राओं को सिखाई आत्मरक्षा
कोलांवाला टोबा में छात्राओं को सिखाई आत्मरक्षा

संवाद सहयोगी, नयनादेवी : नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोलांवाला टोबा में बस्सी पांचवीं महिला बटालियन के आइपीएस अधिकारी एवं समादेशक गौरव ¨सह की अगुवाई में एचपीएस उपसमादेशक मदन लाल कौशिक ने स्कूल की छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए। स्कूली छात्राओं को मिर्ची स्प्रे बनाने की विधि भी सिखाई गई। इस अवसर पर छात्राओं शक्ति एप के बारे में जानकारी दी। लाइन ऑफिसर हरेंद्र राणा ने छात्राओं को बताया कि यदि वह किसी मुसीबत में पड़ जाती है तो घबराना नहीं चाहिए। पांचवीं महिला बटालियन के कमांडो ग्रुप द्वारा एक प्रदर्शनी के तहत छात्राओं को मिर्च स्प्रे के प्रयोग करने के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर एचपीएस उपसमादेशक मदन लाल कौशिक ने जमा एक व जमा दो की छात्राओं को मिर्च स्प्रे भी वितरित किया।

chat bot
आपका साथी