लुहणू मैदान में सरस मेले का आगाज

नलवाड़ी में पहली बार आयोजित किए जा रहे सरस मेले का शुभारंभ डीसी बिलासपुर विवेक भाटिया ने किया। इस मौके पर डीसी विवेक भाटिया ने कहा कि बिलासपुर में पहली बार लुहणू मैदान में आजीविका सरस मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को आगे बढने और

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 08:19 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 08:19 PM (IST)
लुहणू मैदान में सरस मेले का आगाज
लुहणू मैदान में सरस मेले का आगाज

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : उपायुक्त विवेक भाटिया ने सोमवार को लुहणू मैदान में सरस मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में पहली बार लुहणू मैदान में आजीविका सरस मेले का आयोजन किया जा रहा है। स्वयं सहायता समूहों को आगे बढ़ने और आर्थिक रूप से मजबूत होने के लिए सरस मेला लाभकारी सिद्ध होगा। विभिन्न राज्यों के ग्रामीण परिवेश से उत्पादित वस्तुओं की बिक्री मेले में होगी। महिलाएं स्वयंसेवी समूहों से जुड़कर आत्मनिर्भर बन रहीं है। आजीविका सरस मेला हस्तशिल्प, लोक कलाकृति व संस्कृति का एक अनूठा संगम है जहां देश के विभिन्न राज्यों के कई रंग एक ही स्थान पर देखने और दिखाने का अवसर मिलता है। सरस मेला 17 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। सरस मेले में कुल 78 स्टॉल तथा 10 फूड कोर्ट स्थापित किए गए है। मेले के प्रथम दिन 10 राज्यों जिसमें पश्चिम बंगाल का एक, बिहार के छ:, हिमाचल के 47, पंजाब के तीन, महाराष्ट्र के चार, उत्तर प्रदेश के छह, मध्य प्रदेश के छह, मेघालय के तीन, हरियाणा के तीन, छत्तीसगढ़ के दो प्रदर्शनी के स्टॉल लगे हैं। ग्रामीण स्वयं सहायता समूहों और छोटे-छोटे उद्यमियों द्वारा निर्मित हस्तशिल्प और लोक कलाकृति के तहत खादी, हैंडलूम, शिल्क के वस्त्र के अतिरिक्त आचार, आग्रेनिक फूड, श्रृगांर व आभूषण व चमड़े से निर्मित सामान, आयुर्वेदिक जड़ीबूटी, ड्राइफ्रूट विभिन्न प्रकार के नमकीन, वूलन प्रोडक्ट के अतिरिक्त अन्य वस्तुएं प्रदर्शनी और बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। सरस मेले में प्रवेश नि:शुल्क है और मेले में स्वच्छता बनाए रखने के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं और प्लास्टिक मुक्त बनाया है। इस मौके पर उप निदेशक डीआरडीए संजीत सिंह ने बताया कि सरस मेले जैसे आयोजन ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जुड़ी अनेकों गतिविधियों को बढ़ावा देने में अत्यंत कारगर भूमिका निभाते हैं।

chat bot
आपका साथी