पुलिस को देख जेब से निकालकर फेंक दी नशे की पुडिय़ा, दबोचा

Bilaspur police arrest youth with Chitta देर रात पुलिस की सुरक्षा शाखा बिलासपुर की टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक युवक से चिट्टा बरामद किया।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 12:15 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 03:33 PM (IST)
पुलिस को देख जेब से निकालकर फेंक दी नशे की पुडिय़ा, दबोचा
पुलिस को देख जेब से निकालकर फेंक दी नशे की पुडिय़ा, दबोचा
बिलासपुर, जेएनएन। देर रात पुलिस थाना भराड़ी के तहत सुरक्षा शाखा बिलासपुर की टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक युवक से चिट्टा बरामद किया। बौणी बाडा दा घाट में अजय कुमार पुत्र राकेश कुमार बीपीओ भराड़ी तहसील घुमारवी के कब्जे से 5.52 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया गया।

पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। सूचना है कि आरोपित पुलिस को देखकर मौके से भाग निकला व अपनी पैंट की जेब से एक पुडिय़ा निकालकर फेंक दी। लेकिन पुलिस ने उसे नशे की खेप सहित दबोच लिया।

chat bot
आपका साथी