न्यू गांव में 70 लोगों का स्वास्थ्य जांचा

सांसद स्वास्थ्य मोबाइल सेवा बैन के द्वारा मैहरीं काथला पंचायत के न्यूं गांव में लोगों का स्वास्थ्य जांचा गया। डॉ रविकांत डोगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद स्वास्थ्य मोबाइल सेवा के माध्यम से लगभग 40 के करीब मुक्त टेस्ट किए गए तथा मुफ्त दवाइयां भी दी गई। इसके तहत अलग-अलग गांव में जाकर सभी लोगों को सुविधाएं दी जा रही हैं। कैंप में लगभग 70 के करीब लोगों का मुफ्त चेकअप किया गया। ब्लड टेस्ट यूरिक एसिड बीपी शुगर आदि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Sep 2019 06:13 PM (IST) Updated:Sun, 15 Sep 2019 06:41 AM (IST)
न्यू गांव में 70 लोगों का स्वास्थ्य जांचा
न्यू गांव में 70 लोगों का स्वास्थ्य जांचा

संवाद सहयोगी, बम्म : सांसद स्वास्थ्य मोबाइल सेवा बैन के द्वारा मैहरीं काथला पंचायत के न्यूं गांव में लोगों का स्वास्थ्य जांचा गया। डॉ. रविकांत डोगरा ने बताया सांसद स्वास्थ्य मोबाइल सेवा के तहत 70 के करीब लोगों का चेकअप किया गया। इस दौरान ब्लड टेस्ट, बीपी, शुगर आदि निशुल्क किए गए। इस मौके पर लैब टेक्नीशियन जोगिदर सिंह, फार्मासिस्ट अरुण शर्मा, पंचायत उपप्रधान देशराज चंदेल तथा गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी