मैहरन में जांचा 120 लोगों का स्वास्थ्य

श्री सत्य साईं सेवा संगठन जिला बिलासपुर के सौजन्य से घुमारवीं उपमंडल के मैहरन गांव में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में 120 लोगों का स्वास्थ्य जांचा गया व श्री सत्य साईं सेवा संगठन जिला बिलासपुर की और से दवाइयां मुफ्त दी गई। इस शिविर में डा. वंदना गौतम डा. अमरनाथ डा. सुशील डा. रविकांत डा. लखवीर डा. पियूष नंदा डा. शिवम् मिन्हास डा. कश्मीर मिन्हास ने अपनी सेवाएं दी । इस स्वास्थ्य शिविर में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Nov 2019 05:55 PM (IST) Updated:Mon, 04 Nov 2019 05:55 PM (IST)
मैहरन में जांचा 120 लोगों का स्वास्थ्य
मैहरन में जांचा 120 लोगों का स्वास्थ्य

संवाद सहयोगी, घुमारवीं : श्री सत्य साईं सेवा संगठन जिला बिलासपुर के सौजन्य सें घुमारवीं उपमंडल के मैहरन गांव में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 120 लोगों का स्वास्थ्य जांचा गया व श्री सत्य साईं सेवा संगठन जिला बिलासपुर की और से दवाइयां मुफ्त दी गई।

शिविर में डॉ. वंदना गोतम, डॉ. अमरनाथ, डॉ. सुशील डॉ. रविकांत, डॉ. लखवीर, डॉ. पियूष नंदा, डॉ. शिवम मिन्हास, डॉ. कश्मीर मिन्हास ने अपनी सेवाएं दी । इस स्वास्थ्य शिविर में अपने स्वास्थ्य की जांच करवाने आए लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई थी। श्री सत्य साईं सेवा संगठन जिला बिलासपुर की तरफ से हर महीने मुफ्त स्वास्थ्य शिविर कैंपों का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर सत्य साईं सेवा संगठन जिला बिलासपुर की तरफ से प्रो. अश्विनी चंदेल प्रोफेसर श्याम लाल, रमेश भारद्वाज, सुशील उप्पल, अश्वनी रतवान उपस्थित थे। यह जानकारी बिलासपुर साईं समिति के प्रधान प्यारे लाल जनेऊ ने दी।

chat bot
आपका साथी