शिविर में जांची 270 लोगों की सेहत

विकासखंड झंडूता के पिछड़ा क्षेत्र कोटधार की ग्राम पंचायत कुलज्यार के गांव जड्डू में श्रीसत्य साई सेवा संगठन जिला बिलासपुर की ओर से एक दिवसीय मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 270 मरीजों का स्वास्थ्य जांचा गया। शिविर में चमड़ी रोग हड्डी रोग दंत रोग आं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Mar 2019 05:57 PM (IST) Updated:Sun, 24 Mar 2019 05:57 PM (IST)
शिविर में जांची 270 लोगों की सेहत
शिविर में जांची 270 लोगों की सेहत

संवाद सहयोगी, झंडूता : विकास खंड झंडूता के पिछड़ा क्षेत्र कोटधार की ग्राम पंचायत कुलज्यार के गांव जड्डू में श्रीसत्य साई सेवा संगठन जिला बिलासपुर की ओर से एक दिवसीय मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 270 मरीजों का स्वास्थ्य जांचा गया। शिविर में चमड़ी रोग, हड्डी रोग, दंत रोग, आंखों व अन्य बीमारियों का इलाज किया गया। शिविर में डॉक्टर केएल गुप्ता, डॉ. वंदना गौतम, डॉक्टर डोगरा, डॉक्टर कश्मीर मिन्हास ने जरूरतमंद लोगों के स्वास्थ्य की जांच की तथा उन्हें मुफ्त दवाइयां बांटी। साईं भक्तों द्वारा शिविर के पूर्व एक घंटे का साईं भजन किया तथा भंडारे का आयोजन भी किया। शिविर में जिला प्रधान प्यारेलाल, अश्वनी चंदेल, केके सुमन, अशोक कुमार, लखबीर सिंह, अरुणा मिन्हास, बॉर्बी सोनी, बलवीर सिंह, प्रकाश सिंह उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी