मेले व त्योहारों में न हो राजनीति : रामलाल

पशु मंडी एवं किसान मेला नम्होल का रविवार को समापन हुआ। समापन समारोह में स्थानीय विधायक व मेला कमेटी के संस्थापक सदस्य राम लाल ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। परपंरागत रूप से चलने वाले इस मेले को प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से अनुमति नहीं दी जाने की वजह से यह मेला करीब दो महीने विलंब से उच्च न्यायालय के आदेशों सक आयोजित हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Oct 2018 08:55 PM (IST) Updated:Sun, 21 Oct 2018 08:55 PM (IST)
मेले व त्योहारों में न हो राजनीति : रामलाल
मेले व त्योहारों में न हो राजनीति : रामलाल

संवाद सहयोगी, नम्होल : पशु मंडी एवं किसान मेला नम्होल का रविवार को समापन हुआ। समापन समारोह में स्थानीय विधायक व मेला कमेटी के संस्थापक सदस्य राम लाल ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। परंपरागत रूप से चलने वाले इस मेले को प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से अनुमति नहीं दी जाने की वजह से यह मेला करीब दो महीने विलंब से उच्च न्यायालय के आदेशों सेआयोजित हुआ। इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।

मुख्यातिथि विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि मेले व त्योहारों में राजनीति नहीं होनी चाहिए। संस्कृति को संजोने व भाईचारे के लिए जरूरी है, अपनी संस्कृति से जुड़ना। इस मौके पर मेला कमेटी के प्रधान रोशन लाल, महासचिव शोभा राम, विकास ठाकुर, जिला पार्षद मीना ठाकुर,बाबू राम सिसोदिया,हरि राम, शिव राम, शेर ¨सह, दिला राम, यशपाल चंदेल, यशपाल ठाकुर, प्रवीण ठाकुर,जगत राम, जय प्रकाश, बाबू राम शर्मा, रंजीत ठाकुर, जीवन लता, हेम चंद, सीता राम, नंद लाल ठाकुर, जय पाल चंदेल, कुबेर ठाकुर, चमन लाल, श्याम लाल गंगड, प्रेम लाल, कुलदीप ¨सह, देश राज, राज कुमार, अनुराग शर्मा, सुख राम शर्मा, गीता राम शर्मा, धनी राम, राजीव गुप्ता व संदीप सांख्यान व गणमान्य लोग मौजूद रहे। दूसरी सांस्कृतिक संध्या में गायक सुरेश ने मचाया धमाल

पशु मंडी एवं किसान मेला नम्होल की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली कलाकारों ने खूब धमाल मचाया। दूसरी संध्या में कामधेनु हितकारी मंच संस्था के अध्यक्ष नानक चन्द व सचिव जीत राम कौंडल ने बतौर मुख्या अतिथि के शिरकत की। मंच संचालक चमन ठाकुर ने किया। संध्या के मुख्य कलाकार सुरेश शर्मा रोहडू ने पहाड़ी पंजाबी व ¨हदी गानों से संध्या में दशकों को खूब नचाया। स्थानीय कलाकार अजय कुमार नमहोल ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। पशु मंडी एवं किसान मेला कमेटी ने सभी कलाकारों को सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी