बस चलाने के लिए मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

ग्राम पंचायत मैहथी के उपप्रधान श्याम लाल ने बिलासपुर से लागघाट को बस लगाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को ज्ञापन प्रेषित किया है। उन्होंने बताया कि हिप्र पथ परिवहन निगम की बस लुहारड़ा के लिए शाम सवा पांच बजे चलती है जो कि रघुनाथपुरा नौणी कोठीपुरा रा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jul 2019 05:59 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jul 2019 05:59 PM (IST)
बस चलाने के लिए मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
बस चलाने के लिए मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

पैकेज

संवाद सहयोगी, बिलासपुर :

ग्राम पंचायत मैहथी के उपप्रधान श्याम लाल ने बिलासपुर से लागघाट तक बस चलाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन प्रेषित किया है। उन्होंने बताया कि हिप्र पथ परिवहन निगम की बस लुहारड़ा के लिए शाम सवा पांच बजे चलती है जो कि रघुनाथपुरा, नौणी, कोठीपुरा, राजपुरा, कचौली (चिल्ला) मैहथी व दयोथ सात पंचायतों से होकर गुजरती है। जिससे लगभग सौ से 120 सवारी सुबह शाम को इधर से उधर सफर करती हैं। सरकार के नए आदेशों के अनुसार ओवरलोडिग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। जिससे बहुत सी सवारियां बस में सफर नहीं कर पा रही है। लोगों को टैक्सी या प्राइवेट वाहन का सहारा लेना पड़ रहा है। जिसे गरीब विद्यार्थी व आमजन वहन नहीं कर सकते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि बिलासपुर से रघुनाथपुरा नौणी, कोठीपुरा, राजपुरा, चिल्ला, मैहथी होते हुए लागघाट तक अतिरिक्त बस चलाएं ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके।

chat bot
आपका साथी