रौड़ा सेक्टर में तोड़ दिए बास्केटबॉल रिंग

लौकडाऊन के दौरान उपद्रवियों में तोड़ डाले बास्केटबॉल ग्राउंड के बोर्ड

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 06:57 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 06:57 PM (IST)
रौड़ा सेक्टर में तोड़ दिए बास्केटबॉल रिंग
रौड़ा सेक्टर में तोड़ दिए बास्केटबॉल रिंग

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : बिलासपुर के रौड़ा सेक्टर में बास्केटबॉल मैदान में चार महीने पूर्व लगाए गए बोर्ड तथा रिग को अज्ञात लोगों ने तोड़ डाला। सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने जिलास्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ पर रिग व बोर्ड उपलब्ध करवाए थे।

पहले भी बार-बार प्रशासन से इस परिसर की फेंसिग करने का अनुरोध होता रहा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सदर विधायक ने अधिकारियों को इस बाबत निर्देश भी दिए हैं। तोड़फोड़ से जहां सरकारी पैसे का नुकसान हो रहा है वहीं खिलाडि़यों को भी खेल से वंचित रहना पड़ेगा।

जिला बास्केटबॉल संघ के प्रधान डॉ. प्रवीण रनोट, महासचिव राजकुमार राणा, संरक्षक पंकज धीमान, सलाहकार विजय सिंह चंदेल, सुरजीत सिंह, कोषाध्यक्ष अभिषेक टेसू, उपप्रधान करतार सिंह ठाकुर, दीपक शर्मा, चयन समिति चेयरमैन केके नेगी, प्रशिक्षक नीलम राठौर, चेयरमैन तकनीकी समिति सुरेश कुमार, उपाध्यक्ष ऊषा ठाकुर, हर्ष दबड़ा के साथ कार्यकारिणी सदस्यों व वरिष्ठ खिलाड़ियों हरिपाल शर्मा, प्रवेश राणा, विशाल शर्मा, कुलवंत सिंह ने पुलिस से कार्रवाई की अपील की है।

chat bot
आपका साथी