पशुपालकों कों विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी

पशु चिकित्सालय चांदपुर द्वारा कोठीपुरा में एक दिवसीय जाग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Aug 2018 06:25 PM (IST) Updated:Mon, 20 Aug 2018 06:25 PM (IST)
पशुपालकों कों विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी
पशुपालकों कों विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी

संवाद सहयोगी, कंदरौर/कोठीपुरा : पशु चिकित्सालय चांदपुर द्वारा कोठीपुरा में एक दिवसीय जागरूकता शिविर व पशु मंडी का आयोजन किया गया। शिविर में 63 पशुपालकों ने भाग लिया। पशु मंडी में 42 पशुओं को लाया गया था, जिसमें 14 पशुओं की खरीद फरोखत की गई। पशु मंडी में मुर्रा, नीली रावी नस्ल की भैंसें तथा जर्सी, साहीवाल, हॉस्टेन नस्ल की गायें लाई गई थी। वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मंदीप ने पशुपालकों कों विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। पशु चिकित्सा अधिकारी दयोथ डॉ. शालिनी ने पशुपालकों को कई जानकारी दी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान नंदलाल भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी