पशुपालकों ने सीखे फीड बनाने के गुर

पशु चिकित्सालय चांदपुर की ओर से ठौड़ू गांव में जागरूकता शिवि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Aug 2018 04:13 PM (IST) Updated:Wed, 29 Aug 2018 06:47 PM (IST)
पशुपालकों ने सीखे फीड बनाने के गुर
पशुपालकों ने सीखे फीड बनाने के गुर

संवाद सहयोगी, कंदरौर/दधोल : पशु चिकित्सालय चांदपुर की ओर से ठौड़ू गांव में जागरूकता शिविर व पशु मंडी का आयोजन किया गया पशु मंडी में 68 पशुपालकों ने भाग लिया। डॉ मंदीप ने बताया कि पशु मंडियों का मुख्य उद्देश्य पशुपालकों को अच्छी नस्ल के दुधारू पशुओं के लिए अच्छा प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना होता है। पशुपालकों को हरे घास, फीड आदि पर होने वाले खर्च से कैसे बचा जाए, की भी जानकारी दी। उनको फीड बनाने की विधि बताई गई। पशु चिकित्सा अधिकारी दयोथ डॉ. शालिनी ठाकुर ने गाभिन पशुओं के रखरखाव के बारे में बताया। पशुओं को बरसात में होने वाली बीमारियां बताए व उनके बचाव के उपाए भी सुझाए। इस अवसर पर डामली पंचायत के प्रधान आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी