महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएगी संस्था

डा. अब्दुल कलाम सोसायटी फार ह्यूमन अवेयरनेस की ओर से ग्राम पंचायत मरहाणा में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 07:16 PM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 05:13 AM (IST)
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएगी संस्था
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएगी संस्था

संवाद सहयोगी, भराड़ी : डा. अब्दुल कलाम सोसायटी फार ह्यूमन अवेयरनेस की ओर से ग्राम पंचायत मरहाणा में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। प्रदेश अनुशासन समिति उपाध्यक्ष व जिला बिलासपुर संयोजक अजय शर्मा ने संस्था के कार्यक्रमों को जानकारी दी। बताया कि हम किस तरह से प्रदेश में महिलाओं, बुजुर्गो व बच्चों के स्वास्थ्य व स्वच्छता संबधी विषयों पर कार्य कर रहे हैं। कहा महामारी कोरोना के चलते पूरा विश्व आर्थिक दृष्टि से पिछड़ चुका है। काफी हद तक बेरोजगारी हर देश व प्रदेश में दस्तक दे चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे आत्मनिर्भर भारत के ऊपर ही काम करना पड़ेगा ताकि हर नागरिक आत्मनिर्भर होकर अपनी आर्थिकी मजबूत कर सके । महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दक्षा संस्था द्वारा स्वरोजगार देने की मुहिम शुरू की है । संस्था के संस्थापक अमरजीत सिंह द्वारा पूरे प्रदेश में संस्था के द्वारा जो कार्य किये जा रहे है उनके बारे जानकारी दी । स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ्य कार्यकत्र्ता अंबिका शर्मा ने महिलाओं संबंधी रोगों व उनके उपचार सम्बधी जानकारी दी । इस मौके पर गायत्री शर्मा, सुमन शर्मा, सचिव इंद्रजीत सिंह, विजय ठाकुर, आशा देवी, रीना देवी, पिकी, अर्चना देवी, सुनीता देवी, संगीता, जगदम्बा, पूनम, शीतल देवी, चम्पा मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी