अनिल ठाकुर ने संभाला डीएसपी घुमारवीं का पदभार

जागरण संवाददाता घुमारवीं डीएसपी अनिल ठाकुर ने घुमारवीं में कार्यभार संभाल लिया है। ठ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 05:34 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 05:34 PM (IST)
अनिल ठाकुर ने संभाला डीएसपी घुमारवीं का पदभार
अनिल ठाकुर ने संभाला डीएसपी घुमारवीं का पदभार

जागरण संवाददाता, घुमारवीं : डीएसपी अनिल ठाकुर ने घुमारवीं में कार्यभार संभाल लिया है। ठाकुर जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के गांव रौईं के रहने वाले हैं। 2008 बैच के सब इंस्पेक्टर अनिल ठाकुर इससे पहले बतौर एसएचओ कुल्लू जिले के विभिन्न पुलिस थानों में तैनात रहे हैं। पदोन्नति के बाद उन्होंने पहली बार डीएसपी का कार्यभार संभाला है। अनिल ठाकर का जन्म 24 जनवरी 1982 को भोरंज उपमडंल के रौईं गांव में हुआ है।

पंडोह से पदोन्नति होकर डी एस पी घुमारवीं के पद पर उनकी तैनाती हुई है। अनिल ठाकुर ने कहा कि नशे के सौदागरों पर कार्रवाई के साथ पुलिस थाना और चौकियों में अधिकारियों व स्टाफ को चुस्त दुरुस्त किया जाएगा। जल्द ही घुमारवीं नगर की ट्रेफिक व्यवस्था को सुधारेंगे। चिट्टा माफिया को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाएंगे।

chat bot
आपका साथी