गोल्ड मेडलिस्ट रितेश का स्कूल पहुंचने पर जोरदार स्वागत

संवाद सूत्र, बरठीं : ज्योति पब्लिक स्कूल बरठीं के नौंवी के छात्र रितेश जम्बाल का स्कूल पहुंचने पर जो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 May 2017 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 30 May 2017 01:01 AM (IST)
गोल्ड मेडलिस्ट रितेश का स्कूल पहुंचने पर जोरदार स्वागत
गोल्ड मेडलिस्ट रितेश का स्कूल पहुंचने पर जोरदार स्वागत

संवाद सूत्र, बरठीं : ज्योति पब्लिक स्कूल बरठीं के नौंवी के छात्र रितेश जम्बाल का स्कूल पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। रितेश जम्बाल ने नेपाल में अंतरराष्ट्रीय स्कूल ओलंपिक में कबड्डी में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड जीता है। उन्होंने बताया कि पहला मैच जापान, दूसरा मैच नेपाल व तीसरा मैच भूटान के साथ खेला गया। इसमें जीत हासिल करते हुए भारत ने फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मैच कोरिया के साथ खेला गया। फाइनल में कोरिया की टीम को भी पराजित कर गोल्ड जीता। इस अवसर पर रितेश के स्वागत में सभी अध्यापकों व स्कूल के विद्यार्थियों ने जोरदार स्वागत करते हुए फूल मालाएं पहनाई। रितेश के पिता नवीन कुमार भारतीय सेना में हैं तथा उनकी माता गृहणी हैं। उनके दादा भी सेना से सेवानिवृत्त हैं। उन्होंने इस जीत का श्रेय माता-पिता व अध्यापकों को दिया। स्कूल प्रबंधक ममता देवी व स्कूल स्टाफ ने बधाई दी। उन्होंने बताया कि इसके बाद रितेश विश्व चैंपियनशिप के लिए अप्रैल, 2018 में थाईलैंड, सिंगापुर जाएगा। रितेश ने न केवल राज्य बल्कि पूरे भारत का नाम रोशन किया है। इसके लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई।

chat bot
आपका साथी