कबड्डी चैंपियन खिलाड़ियों का भव्य स्वागत

फोटो नंबर चार संवाद सूत्र, बरमाणा : मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित फेडरेशन कप में 35 साल बाद स्वर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 26 May 2017 01:00 AM (IST)
कबड्डी चैंपियन खिलाड़ियों का भव्य स्वागत
कबड्डी चैंपियन खिलाड़ियों का भव्य स्वागत

फोटो नंबर चार

संवाद सूत्र, बरमाणा : मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित फेडरेशन कप में 35 साल बाद स्वर्ण पदक जीतने वाली हिमाचल की महिला कबड्डी टीम का कोल डैम परियोजना क्षेत्र की हरनोड़ा पंचायत के बाहोट-कसोल गांव में खेल उत्सव कमेटी, शक्ति महिला मंडल कसोल व लोगों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान खिलाड़ियों को फूलों के हार पहनाए गए। कोल वैली स्कूल के बच्चों ने वंदे मातरम गाकर खिलाड़ियों का सम्मान किया।

हिमाचल कबड्डी संघ के संयोजक एवं प्रदेश महिला कबड्डी टीम के कोच रतन लाल ठाकुर व टीम प्रबंधक कृष्ण चंद के नेतृत्व में इंदौर में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने गई हिमाचल की महिला कबड्डी टीम ने इंडियन रेलवे को हराकर स्वर्ण पदक जीता है। बिलासपुर की हरनोड़ा पंचायत के कसोल गांव की सिमरन ने भी प्रतियोगिता में भाग लेकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। हिमाचल कबड्डी संघ के संयोजक रतन लाल ठाकुर ने कहा कि यह खिलाडि़यों के अथक परिश्रम का नतीजा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलों में रुचि पैदा करें। कबड्डी टीम में कप्तान ललिता चौहान सिरमौर, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी कुल्लू की कविता, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुष्पा ठाकुर सिरमौर, मोनिका कुल्लू, देविका शिमला, सुषमा सिरमौर, सिमरन बिलासपुर, स्वीटी शिमला, रीना, साक्षी व भावना मंडी शिरडा अकादमी, ज्योति साई हॉस्टल सोलन, अंजना व सुमना शामिल थीं। शिरडा अकादमी के डीआर चौधरी, कृष्ण चंद, प्रेम लाल ठाकुर, राजेश कुमार को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपप्रधान जगदीश कुमार, शिव राम ठाकुर, सुखदेव ठाकुर, अनंत राम, सुभाष ठाकुर, पवन व खेल उत्सव कमेटी कसोल के सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी