मुख्याध्यापक का तबादला करने की मांग

संवाद सूत्र, दधोल : ग्राम पंचायत दधोल के तहत आने वाली राजकीय उच्च पाठशाला छंदोह के मुख्याध्यापक पर ग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 May 2017 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 25 May 2017 01:01 AM (IST)
मुख्याध्यापक का तबादला करने की मांग
मुख्याध्यापक का तबादला करने की मांग

संवाद सूत्र, दधोल : ग्राम पंचायत दधोल के तहत आने वाली राजकीय उच्च पाठशाला छंदोह के मुख्याध्यापक पर ग्रामीणों ने मनमानी का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि पाठशाला में पिछले 30 साल से सालाना समारोह का आयोजन नहीं किया गया है। इससे शैक्षणिक व अन्य खेलकूद प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित नहीं किया जा सका है। स्कूल प्रबंधन समिति को भी स्कूल के मुख्याध्यापक विभिन्न कार्यों व गतिविधियों के आयोजन के लिए विश्वास में नहीं ले रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में रोष पनपने लगा है। स्कूल प्रबंधन समिति के पूर्व अध्यक्ष सुख लाल, पूर्व पंचायत प्रधान मेहर ¨सह, समिति सदस्य प्रीतम ¨सह, अभिभावक बलदेव, हंसराज, रीना देवी, निशा देवी का कहना है कि बीते वर्ष सालाना समारोह जिस दिन तय किया गया उस दिन जब बच्चों के अभिभावक व पाठशाला प्रबंधन समिति के सदस्य पहुंचे तो मुख्याध्यापक ने कहा कि समारोह दो दिन पहले ही मना लिया है। शिक्षा विभाग के आदेशों की अवहेलना की जा रही है। आरोप है कि विभिन्न मदों के लिए आई राशि को मर्जी से खर्च करते हैं। इसके लिए पाठशाला प्रबंधन समिति को विश्वास में नहीं लिया जाता। ग्रामीणों ने मुख्याध्यापक का अन्यत्र स्थानांतरण करने की शिक्षा विभाग से मांग की है।

उधर, पाठशाला के मुख्याध्यापक सुरेश शर्मा का कहना है कि बीते साल पंचायत चुनाव की वजह से स्कूल में सालाना समारोह का आयोजन स्थगित करना पड़ा है। उन पर लगाए जा रहे सभी आरोप बेबुनियाद और तथ्यों से परे हैं। कुछ लोग विद्या के मंदिर में राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी