शिव मंदिर घुमारवीं में मनाई जाएगी परशुराम जयंती

संवाद सूत्र, घुमारवीं : जिला ब्राह्माण सभा की बैठक शिव मंदिर घुमारवीं में हुई। इसमें ब्राह्मण सभा जि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Apr 2017 08:00 PM (IST) Updated:Sun, 23 Apr 2017 08:00 PM (IST)
शिव मंदिर घुमारवीं में मनाई जाएगी परशुराम जयंती
शिव मंदिर घुमारवीं में मनाई जाएगी परशुराम जयंती

संवाद सूत्र, घुमारवीं : जिला ब्राह्माण सभा की बैठक शिव मंदिर घुमारवीं में हुई। इसमें ब्राह्मण सभा जिला प्रधान पंडित सीताराम ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान 28 अप्रैल को होने वाली भगवान परशुराम जयंती को मनाने पर भी चर्चा हुई। साथ ही निर्णय लिया कि जिला स्तरीय परशुराम जयंती का आयोजन शिव मंदिर घुमारवीं में धूमधाम से किया जाएगा। इसके अलावा बैठक में सर्वोच्च न्यायालय की ओर से दिए गए निर्णय का स्वागत किया गया, जिसमें स्पष्ट किया है कि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आरक्षित वर्ग में ही नौकरी दी जाएगी। बैठक में सरकार से मांग की गई कि पदोन्नतियों में भी आरक्षण तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए, जिससे प्रशासन में कुशलता बनी रहे वह देश का समग्र विकास हो। बैठक में ब्राह्मण सभा इकाई उपाध्यक्ष पंडित हीरालाल, खंड प्रधान उत्तम चंद, कोषाध्यक्ष पंडित हरिराम, संगठन सचिव केके भारद्वाज तथा सदस्य जय किशन शर्मा, सह सचिव रूपलाल व सलाहकार पंडित श्यामलाल सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी