शाहतलाई-बड़सर-ऊना सड़क खस्ताहाल

संवाद सूत्र, शाहतलाई : पड़ोसी राज्य पंजाब समेत चंडीगढ़ व दिल्ली को जोड़ने वाले शाहतलाई-बड़सर-ऊना संपर्क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Apr 2017 07:17 PM (IST) Updated:Sun, 23 Apr 2017 07:17 PM (IST)
शाहतलाई-बड़सर-ऊना सड़क खस्ताहाल
शाहतलाई-बड़सर-ऊना सड़क खस्ताहाल

संवाद सूत्र, शाहतलाई : पड़ोसी राज्य पंजाब समेत चंडीगढ़ व दिल्ली को जोड़ने वाले शाहतलाई-बड़सर-ऊना संपर्क मार्ग की स्थिति दयनीय बनी हुई है। संपर्क मार्ग बदहाली पर आंसू बहा रहा है। उक्त सड़क पर शाहतलाई के पास सरहयाली पुल से ही आने-जाने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत सड़क पर पड़े बड़े-बड़े गड्डे कर रहे हैं तथा हरसौर पुल तक तो स्थिति इतनी खराब है कि छोटे वाहनों का चलना काफी कठिन हो रहा है। शाहतलाई बाजार से करीब एक किलोमीटर से ही गड्डे आने जाने वालों का स्वागत कर रहे हैं। हाल ही में बाबा बालक नाथ के वार्षिक चैत्र मास के मेलों का समापन हुआ है तथा इस बार मेला के दौरान ये गड्डे बाबाजी के भक्तों की परेशानी का सबब बनते रहे। संपर्क सड़क का करीब छह किलोमीटर का हिस्सा लोक निर्माण मंडल बड़सर के तहत आता है। बीते कई वर्षों से इस सड़क पर सही तरीके से टा¨रग भी नहीं की गई। चैत्र मास के मेलों में श्रद्धालुओं सहित स्थानीय लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। बावजूद इसके लोक निर्माण विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। नघियार पंचायत के प्रधान सुशील भारद्वाज व उपप्रधान राजेश कुकी ने बताया कि सड़क की हालत बहुत खस्ता है। उधर, लोक निर्माण मंडल कार्यालय बड़सर के अधिशाषी अभियंता वीरेंद्र कश्यप का कहना है कि सड़क में गड्ढे होने का पता अभी चला है। जल्द ही सड़क की मरम्मत होगी।

chat bot
आपका साथी