बड़ोल देवी में जांचा 212 लोगों का स्वास्थ्य

संवाद सूत्र, झंडूता : शनिवार को बड़ोल देवी पंचायत में युवा कांग्रेस के तत्वाधान में निशुल्क आयुर्वेदि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Mar 2017 07:24 PM (IST) Updated:Sat, 25 Mar 2017 07:24 PM (IST)
बड़ोल देवी में जांचा 212 लोगों का स्वास्थ्य
बड़ोल देवी में जांचा 212 लोगों का स्वास्थ्य

संवाद सूत्र, झंडूता : शनिवार को बड़ोल देवी पंचायत में युवा कांग्रेस के तत्वाधान में निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव तथा एपीएमसी अध्यक्ष विवेक कुमार ने कहा कि युकां द्वारा पूरे विधानसभा क्षेत्र में बीस निशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इससे इलाकावासी इन शिविरों का लाभ घरद्वार उठा सकें। झंडूता विधानसभा क्षेत्र की दर्जनों ऐसी पंचायतें हैं जो कि जिला मुख्यालय से साठ से अस्सी किलोमीटर दूर है, लोगों के लिए बीमारी के इलाज के लिए इतना दूर जाना संभव नहीं हो पाता है, जबकि इलाके की जनता आíथक रूप से इतनी संबल भी नहीं है। लिहाजा युवा कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि लोगों को घरद्वार इलाज की सुविधा मुहैया करवाई जाएंगी। इस अवसर पर आसपास की पंचायतों के करीब 212 लोगों ने स्वास्थ्य की जांच करवाई। शिविर में लोगों को निशुल्क दवाईयां भी दी गई। जिला आयुर्वेद अधिकारी कमलेश चंद सोनी की टीम में शामिल डा. शिवानी, डा. नील कमल, डा. रोहित कपिल, डा. योगेश ठाकुर, डा. कुलदीप रतन और फार्मासिस्ट नीरज अवस्थी, लक्ष्मण दास, अरूण कुमार व देशराज तथा लैब तकनीशियन राकेश कुमार, रिखी राम व रामकृष्ण समेत अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी