अलविदा शहीद जेसीओ बलदेव

संवाद सूत्र, शाहतलाई : असम में उग्रवादियों के हमले में शहीद हुए शाहतलाई की निकटवर्ती पंचायत नघियार क

By Edited By: Publish:Thu, 26 May 2016 01:07 AM (IST) Updated:Thu, 26 May 2016 02:13 PM (IST)
अलविदा शहीद जेसीओ बलदेव

संवाद सूत्र, शाहतलाई : असम में उग्रवादियों के हमले में शहीद हुए शाहतलाई की निकटवर्ती पंचायत नघियार के मरूडा गांव के जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) बलदेव शर्मा की सरहयाली खड्ड श्मशानघाट में पूरे राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया। बुधवार सुबह करीब पौने सात बजे शहीद की पार्थिव देह गांव मरूडा पहुंची। पार्थिव देह के पहुंचते ही वहां पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गई। सेना के जवान तिरंगे में लिपटी पार्थिव देह को लेकर घर तक पहुंचे तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। उनकी एक झलक पाने के लिए सैलाब उमड़ पड़ा। करीब नौ बजे शवयात्रा सरहयाली खड्ड स्थित पैतृक श्मशानघाट के लिए रवाना हुई। यहां राजकीय सम्मान के शहीद जेसीओ बलदेव की अंत्येष्टि की गई। जालंधर से पहुंचे एडीसी की टुकड़ी व पुलिस ने हवा में फायर कर शहीद को सलामी देकर अंतिम विदाई दी। मणिपुर से साथ आए सैन्य अधिकारी सूबेदार जीवन ¨सह ने बताया कि रविवार को सूबेदार बलदेव की अगुवाई में पांच सैनिक गश्त पर थे। उग्रवादियों ने एक बारुदी सुरंग बिछा रखी थी। जैसे ही सैनिकों की गाड़ी वहां से गुजरी बारूदी सुरंग फटने से गाड़ी पलट गई। जब तक सैनिक संभल पाते घात लगा कर बैठे उग्रवादियों ने इन पर गोलियों की बौछार कर दी। जवाब में इन जांबाजों ने भी गोलीबारी शुरू कर दी लेकिन घात लगाए बैठे उग्रवादियों के पीछे से वार करने के कारण सूबेदार बलदेव समेत पांच जाबांज वीरगति को प्राप्त हुए। असम राइफल के अधिकारियों ने पांच हजार रुपये दाह संस्कार तथा एक लाख रुपये अन्य रीति रिवाजों को पूरा करने के लिए शहीद के परिवार को प्रदान किए। हिमाचल के राज्यपाल की ओर से एसडीएम घुमारवीं आदित्य नेगी ने तथा मुख्यमंत्री की ओर से तहसीलदार झंडूता देवराज शर्मा ने श्रद्धाजंलि अर्पित की। इसके अलावा मेजर सतीश, स्थानीय विधायक रिखी राम कौंडल, डीएसपी बिलासपुर राकेश, पूर्व विधायक बीरू राम किशोर, नघियार पंचायत के प्रधान सुशील भरद्वाज सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी