लोग झेल रहे पेयजल किल्लत, सरकार गंभीर नहीं

संवाद सूत्र, नयना देवी : विधायक रणधीर शर्मा ने बड़ोह, धारडा और भाखड़ा पंचायत में वीरवार को नुक्कड़ सभाए

By Edited By: Publish:Fri, 06 May 2016 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 06 May 2016 01:01 AM (IST)
लोग झेल रहे पेयजल किल्लत, सरकार गंभीर नहीं

संवाद सूत्र, नयना देवी : विधायक रणधीर शर्मा ने बड़ोह, धारडा और भाखड़ा पंचायत में वीरवार को नुक्कड़ सभाएं कर लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्राम उदय से भारत उदय अभियान, जनधन योजना, प्रधानमंत्री ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, मेक इन इंडिया आदि कई योजनाओं को शुरू किया है, जिनका लोगों को लाभ मिल रहा है। चुनाव के समय किए गए वादों को केंद्र सरकार पूरा कर रही है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि पिछली भाजपा सरकार द्वारा जो सड़कें बनाने के कार्य चले थे, वे तीन साल से बंद पड़े हैं। आनंदपुर साहिब से नयना देवी तक रोपवे की सभी औपचारिकताएं पूरी की गई थीं, लेकिन कांग्रेस सरकार ने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या भी गंभीर बनी हुई है, विकास कार्य ठप पड़े हैं। उन्होंने कहा कि बड़ोह गांव की सड़क को अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत डाल दिया गया है। इसके लिए छह लाख रुपये की राशि भी स्वीकृत हो चुकी है। विधायक निधि से बड़ोह गांव के रास्तों व नालियों के लिए एक लाख 25 हजार व धारडा गांव के लिए 1.25 लाख रुपये स्वीकृत किए।

chat bot
आपका साथी