बिलासपुर में सौ खिलाड़ियों के लिए बनेगा हॉस्टल

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा है कि लुहणू स्टेडियम में जल्द ही एक साथ सौ खिलाड़ि

By Edited By: Publish:Mon, 08 Feb 2016 01:00 AM (IST) Updated:Mon, 08 Feb 2016 01:00 AM (IST)
बिलासपुर में सौ खिलाड़ियों के लिए बनेगा हॉस्टल

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा है कि लुहणू स्टेडियम में जल्द ही एक साथ सौ खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था होगी। इसके लिए एक नए हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से इस हॉस्टल का निर्माण करवाया जाएगा। लेकिन यदि फिर भी बात नहीं बनी तो क्रिकेट व‌र्ल्ड कप से होने वाली आय का कुछ हिस्सा हॉस्टल के निर्माण कार्य पर खर्च किया जाएगा। स्पेशल ओलंपिक ¨वटर गेम्स-2016 के समापन मौके पर विशेष अतिथि के तौर पर बिलासपुर पहुंचे हमीरपुर क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने यह घोषणा की है।

सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि विशेष बच्चे अहम हैं। इन बच्चों का अहम स्थान है। इनके उत्थान के लिए सभी लोगों को अपनी भूमिका निभानी चाहिए। बिलासपुर जिला में रेल सुविधा मुहैया करवाने के लिए केंद्र सरकार ने पहले चरण में 165 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है। जल्द ही यहां के लोगों को रेल सुविधा भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का लगातार आयोजन होता रहता है। खिलाड़ियों के ठहरने के लिए आयोजकों को अतिरिक्त प्रबंध करने पड़ते हैं। लेकिन इस समस्या के समाधान के लिए जल्द ही बिलासपुर लुहणू मैदान में खिलाड़ियों के ठहरने के लिए नए हॉस्टल का निर्माण करवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी