परोही स्कूल में एसएमसी कार्यशाला

बिलासपुर : राजकीय उच्च पाठशाला परोही में स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला

By Edited By: Publish:Mon, 30 Nov 2015 12:39 AM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2015 12:39 AM (IST)
परोही स्कूल में एसएमसी कार्यशाला

बिलासपुर : राजकीय उच्च पाठशाला परोही में स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें समिति के अध्यक्ष प्रेमलाल, पार्वती, बंती देवी, मंगलेश, तुलसी देवी, कांता देवी सहित सभी सदस्यों ने भाग लिया। कार्यशाला में स्त्रोत व्यक्ति सुनंदा गुप्ता ने कार्यशाला के प्रथम दिन प्रशिक्षण के उद्देश्य, शिक्षा के अधिकार, अधिनियम 2009, नामंकन और ठहराव से जुड़े मुद्दे व दूसरे दिन शिक्षा के समाचार, सतत-समग्र मूल्यांकन व साफ-सफाई के बारे में जानकारी दी। जबकि कार्यशाला के अंतिम दिन विद्यालय विकास योजना, निर्माण कार्यो से जुड़े मुद्दे व बच्चों के लिए सर्व शिक्षा अभियान द्वारा दी जारी सुविधाओं के बारे में अभिभावकों को अवगत करवाया।

chat bot
आपका साथी