सलोआ में यूको आरसेटी प्रशिक्षण शिविर में किया जागरूक

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : यूको स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर ने सओआ पंचायत में जागरूकता शिविर

By Edited By: Publish:Fri, 31 Jul 2015 05:58 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2015 05:58 PM (IST)
सलोआ में यूको आरसेटी प्रशिक्षण शिविर में किया जागरूक

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : यूको स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर ने सओआ पंचायत में जागरूकता शिविर लगाया। इसमें संस्थान के निदेशक र¨वद्र कुमार शर्मा ने लोगों को संस्थान द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्थापित इस संस्थान में बीपीएल परिवारों के 18 से 45 वर्ष के लोगों के लिए विभिन्न विषयों ड्रेस डिजाइ¨नग (टेल¨रग एवं क¨टग), ब्यूटी पार्लर, ड्राइ¨वग, मशरूम, रेशम कीटपालन, कंप्यूटर, दुग्ध उत्पादन, मोबाइल रिपेय¨रग, मधुमक्खी पालन के अलावा अन्य विषयों में भी प्रशिक्षण दिए जाते हैं। प्रशिक्षण पूरा होने पर संस्थान द्वारा प्रमाणपत्र दिया जाता है। जिसके आधार पर किसी भी बैंक से अपना कारोबार चलाने के लिए ऋण लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा बीपीएल परिवारों के पात्र लोगों को घर से संस्थान तक प्रशिक्षण के लिए आने-जाने का किराया भी उपलब्ध दिया जाता है। शिविर में पंचायत सदस्य हेमराज, बिमला देवी, मनीषा देवी, माया देवी, रमा देवी, हेमा, सुकर्मा, सुलोचना, रोशनी देवी, संस्थान की संकाय सदस्य लीना शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी