बाबा बालकनाथ मंदिर फटोह में हुआ जागरण

कुठेड़ा : फटोह पंचायत के बाबा बालकनाथ मंदिर में जागरण का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य संसदीय सचिव राजे

By Edited By: Publish:Mon, 30 Mar 2015 04:52 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2015 04:52 PM (IST)
बाबा बालकनाथ मंदिर फटोह में हुआ जागरण

कुठेड़ा : फटोह पंचायत के बाबा बालकनाथ मंदिर में जागरण का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य संसदीय सचिव राजेश धर्माणी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इससे पूर्व लोगों के सहयोग से भंडारे का भी आयोजन किया गया। कमेटी सदस्य किशोरी लाल, रितेश मैहता, नरेश शर्मा, पवन कुमार, अुंशल मैहता व राकेश वर्मा ने बताया कि हर साल जागरण का आयोजन किया जाता है।

chat bot
आपका साथी