वैभव का शतक, हिमाचल ने बनाए 228 रन

जागरण संवाददाता, बिलासपुर : अंडर-16 विजय हजारे ट्रॉफी के तहत हिमाचल व हरियाणा की टीम के बीच लुहणू क्

By Edited By: Publish:Sat, 01 Nov 2014 01:26 AM (IST) Updated:Sat, 01 Nov 2014 01:26 AM (IST)
वैभव का शतक, हिमाचल ने बनाए 228 रन

जागरण संवाददाता, बिलासपुर : अंडर-16 विजय हजारे ट्रॉफी के तहत हिमाचल व हरियाणा की टीम के बीच लुहणू क्रिकेट मैदान पर तीन दिवसीय मुकाबला शुक्रवार को शुरू हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमाचल की टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए। इसमें वैभव शर्मा की शतकीय पारी (101) का अहम योगदान रहा।

क्रिकेट एसोसिएशन बिलासपुर के प्रवक्ता सोनल शर्मा ने बताया कि शुक्रवार सुबह हिमाचल के कैप्टन आयुष जमवाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। सलामी बल्लेबाजों वैभव शर्मा व अभिषेक भानु ने टीम को ठोस शुरुआत देने का प्रयास किया। 27 रन के निजी स्कोर पर अभिषेक रन आउट हो गए। उनके स्थान पर मैदान पर उतरे प्रशात छह रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। वैभव ने रित्विक के साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़ाया। पहले दिन की आखिरी गेंद पर वैभव विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 101 रन की शानदार पारी खेली जबकि रित्विक 78 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए है। हरियाणा की ओर से एएस संधु व एसएस सैनी को एक-एक विकेट मिली।

chat bot
आपका साथी