बारिश से हुए नुकसान की रिपोर्ट शीघ्र भेजें अधिकारी : धर्माणी

By Edited By: Publish:Thu, 21 Aug 2014 12:48 AM (IST) Updated:Thu, 21 Aug 2014 12:48 AM (IST)
बारिश से हुए नुकसान की रिपोर्ट शीघ्र भेजें अधिकारी : धर्माणी

संवाद सूत्र, घुमारवीं : मुख्य संसदीय सचिव राजेश धर्माणी ने कहा है कि घुमारवीं क्षेत्र में वर्षा से भारी नुकसान हुआ है। राजस्व अधिकारियों को किसानों-बागवानों की फसलों के नुकसान का जायजा लेकर रिपोर्ट तुरंत उच्चाधिकारियों को भेजने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा प्राकृतिक आपदा से जान-माल व लोगों के घरों तथा पशुशालाओं को हुए नुकसान की रिपोर्ट भी तुरंत तैयार करने को कहा गया है ताकि प्रभावितों को राहत राशि समय पर प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भराड़ी-लडयाणी-लेहड़ी सरेल-समाड़ी उठाऊ पेयजल योजना के निर्माण पर दो करोड़ 45 लाख रुपये खर्च किए जा रहे है। वह बुधवार को लोक निर्माण विभाग के भराड़ी स्थित विश्रामगृह में आसपास की पंचायतों के लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन से क्षेत्र की 50,842 से अधिक आबादी को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध होगा। निहाड़ा, खिल, द्रोट, कोहदड़े, लोहट सम्पर्क सड़क के निर्माण पर आठ लाख रुपये खर्च किए जा रहे है। घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में 7,261 पात्र व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है। क्षेत्र के 16 पात्र व्यक्तियों को गृह निर्माण योजना के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी को 75 हजार रुपए प्रदान किए गए। इस अवसर पर नंद लाल शर्मा, दिनेश शर्मा, सोनिया कालिया, नीलम शर्मा, नवीन व हेमराज आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी