बिलासपुर वृत्त में रोपे जाएंगे 12 लाख पौधे

By Edited By: Publish:Tue, 19 Aug 2014 10:15 PM (IST) Updated:Tue, 19 Aug 2014 10:15 PM (IST)
बिलासपुर वृत्त में रोपे
जाएंगे 12 लाख पौधे

संवाद सूत्र, घुमारवीं : मुख्य संसदीय सचिव (वन) राजेश धर्माणी ने कहा है कि वन विभाग के बिलासपुर वृत्त में 1020 हेक्टेयर भूमि पर 12 लाख पौधे रोपे जाएंगे। धर्माणी घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत करलोटी में हरियाली परियोजना के अंतर्गत फलदार पौधों के वितरण समारोह में संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि इस विकास खंड के तहत अभी तक 19050 पौधे वितरित किए जा चुके हैं। समलोह गांव में कम वोल्टेज की समस्या को देखते हुए दो लाख 60 हजार रुपये से 63 केवी का ट्रासफार्मर लगाया जा रहा है। इसके साथ ही 70 हजार रुपये से एचटी लाइन बिछाई जा रही है। चेली-चलारन गाव में कम वोल्टेज की समस्या को देखते हुए 80 हजार रुपये से थ्री फेज लाइन दी गई है। सब स्टेशन चड़ोल में दो लाख 65 हजार रुपये से ट्रासफार्मर लगाने तथा नौ लाख 27 हजार रुपये से एचटी लाइन बिछाने का प्राक्कलन तैयार किया गया है। कपाहड़ा सब डिवीजन में छूटे हुए घरों को बिजली लाइन बिछाने के लिए 1.42 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं जिसका कार्य बरसात के बाद शुरू किया जाएगा। उठाऊ पेयजल योजना मुंडखर-तालब पलासला के संर्वधन के लिए दो करोड़ 66 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इससे करलोटी, पपलाह तथा कपाहड़ा में छूटे घरों को पयेजल सुविधा से जोड़ा जाएगा तथा पुरानी पाइप लाइनों को बदला जाएगा। महिला मंडल भवन करलोटी खास की कार्यपूर्ति के लिए डेढ़ लाख रुपये व श्मशानघाट करलोटी खदरी के लिए के लिए एक लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। शिव मंदिर से श्मशानघाट खदर तक रास्ते के लिए एक लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। वहीं, केवीके बरठीं के प्रभारी डॉ. एसके गाबरू ने जिमीकंद व मशरूम उत्पादन, डॉ. रविंद्र ने प्याज व सब्जी उत्पादन, डॉ. अखिलेश सिंह ने पौधों को लगाने व कीटनाशक के उपयोग व झंडूत्ता खंड विकास अधिकारी प्रकाश चंद ने खंड में मनरेगा कायरें की जानकारी दी। समारोह में धर्माणी ने किसानों को 2100 फलदार पौधे वितरित किए। इस दौरान जिला महिला काग्रेस अध्यक्ष संतोष धीमान, प्रधान पंचायत काग्रेस कमेटी मनीश पठानिया, प्रधान दुर्गा माता मंदिर कमेटी शाति स्वरूप, हरियाली परियोजना प्रभारी राजकुमार ठाकुर, विद्युत विभाग के एसडीओ डीएस ढुलिया, पूर्व प्रधान अमरनाथ डोगरा, ब्लॉक इंजीनियर विजय अत्री, उपप्रधान ज्ञान चंद, जेई अवतार सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी