मोदी का प्रधानमंत्री बनना देश के लिए होगा दुर्भाग्यपूर्ण

By Edited By: Publish:Thu, 24 Apr 2014 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 24 Apr 2014 01:01 AM (IST)
मोदी का प्रधानमंत्री बनना देश के लिए होगा दुर्भाग्यपूर्ण

संवाद सहयोगी, अम्ब : हिमाचल प्रदेश चतुर्थ वित्तायोग के अध्यक्ष एवं विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा। अगर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो यह देश के लिए सबसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना होगी। वह बुधवार को अम्ब में कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश का सबसे पुराना राजनीतिक दल है और इसके नेताओं ने न सिर्फ देश को आजाद करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई बल्कि आजादी के बाद भी देश को एक लड़ी में पिरो कर रखने में बहुमूल्य योगदान दिया। कांग्रेस की वजह से ही देश में सांप्रदायिक ताकतें हावी नहीं हो पाईं। राजनीति का मतलब महज सत्ता हासिल करना नहीं होता बल्कि देश व देश के लोगों के हितों की रक्षा करना ही इसका मूल मकसद है लेकिन भाजपा के लिए राजनीति महज सत्ता का साधन है। यही वजह है कि सत्ता पाने के लिए भाजपा छटपटा उठी है और अब नरेंद्र मोदी को मीडिया में महिमामंडित कर सत्ता हथियाने की फिराक में है। देश की जनता सांप्रदायिक ताकतों को कभी हावी नहीं होने देगी और इस लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी। सोलह मई को इसका पता चल जाएगा कि प्रदेश में मोदी फेक्टर का कितना असर था।

chat bot
आपका साथी