लावारिस कुत्ते ने किशोर को काटा

By Edited By: Publish:Wed, 16 Apr 2014 07:04 PM (IST) Updated:Wed, 16 Apr 2014 07:04 PM (IST)
लावारिस कुत्ते ने किशोर को काटा

स्वारघाट : ग्राम पंचायत लूनस के गांव साई में लावारिस कुत्तों ने आतंक मचा रखा है। ऐसे ही लावारिस कुत्ते ने साहिल ठाकुर (13) पुत्र कमल ठाकुर की टांग काटकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार साहिल दुकान पर दूध लाने जा रहा था कि लावारिस कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। उसकी चीखने की आवाज सुनकर दुकानदार ने उसे कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया। ग्रामीणों रमजान मोहम्मद, प्रेम कुमार, राजकुमार, दर्शन सिंह, प्रतिभा व ताजदीन ने बताया कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला साई के छात्र बचे हुए दोपहर के भोजन को खुले में सड़क पर फेंक देते हैं। उसे खाने के लिए लावारिस कुत्तों के झुंड आ जाते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से इन लावारिस कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी