शोधकर्ताओं को मिला ऑटिज्म का बायोमार्कर

सैन फ्रांसिस्को। ऑटिज्म के इलाज की दिशा में शोधकर्ताओं को ब़डी सफलता मिली है। शोधकर्ताओं ने एक ऐसे बायोमार्कर की खोज की है जो न केवल ऑटिज्म की जांच में मददगार साबित होगा बल्कि इससे बीमारी का प्रभावी इलाज भी ईजाद किया जा सकता है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2015 12:15 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2015 12:19 PM (IST)
शोधकर्ताओं को मिला ऑटिज्म का बायोमार्कर

सैन फ्रांसिस्को। ऑटिज्म के इलाज की दिशा में शोधकर्ताओं को ब़डी सफलता मिली है। शोधकर्ताओं ने एक ऐसे बायोमार्कर की खोज की है जो न केवल ऑटिज्म की जांच में मददगार साबित होगा बल्कि इससे बीमारी का प्रभावी इलाज भी ईजाद किया जा सकता है।

शोधकर्ताओं ने ऑटिज्म से पी़ि$डत लोगों की कोशिकाओं की मेम्ब्रेन संरचना में एक खास किस्म की खामी की पहचान की है। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के डॉ. जेजे गार्गस, इयान पार्कर और उनके सहयोगियों ने ऑटिज्म पी़ि$डत लोगों पर परीक्षण किया।

डॉ. गार्गस ने उम्मीद जताई कि यह खोज ऑटिज्म के सटीक और जल्द पहचान की दिशा में कारगर होगी। इस खोज की खासियत यह भी है कि इस बायोमार्कर को लक्ष्य करते हुए ऑटिज्म के इलाज की दिशा में भी नए कदम उठाए जा सकते हैं। ऑटिज्म के मरीज लोगों के बीच घुलने-मिलने और बात करने में असहज महसूस करते हैं।

ऑटिज्म से पीडि़त बच्चे ने बनाया सटीक विश्व का नक्शा

ऊंटनी का दूध देगा ऑटिज्म को मात

आटिज्म: समझें बच्चों की भावनाएं
chat bot
आपका साथी