सर्जरी के दौरान संगीत सुनने से कम होता है दर्द

लंदन। संगीत के फायदे को लेकर हमेशा से कई शोध सामने आते रहे हैं। एक ताजा शोध में कहा गया है कि सर्जरी से पहले, सर्जरी के दौरान और उसके बाद संगीत सुनने से दर्द, व्यग्रता और दर्द निवारकों की जरूरत कम हो जाती है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2015 02:37 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2015 02:42 PM (IST)
सर्जरी के दौरान संगीत सुनने से कम होता है दर्द

लंदन। संगीत के फायदे को लेकर हमेशा से कई शोध सामने आते रहे हैं। एक ताजा शोध में कहा गया है कि सर्जरी से पहले, सर्जरी के दौरान और उसके बाद संगीत सुनने से दर्द, व्यग्रता और दर्द निवारकों की जरूरत कम हो जाती है।

लंदन की क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने मसाज आदि देखभाल के तरीकों और संगीत के असर को लेकर 73 अलग--अलग परीक्षण किए। इस दौरान 7,000 मरीजों का अध्ययन किया गया। शोधकर्ताओं ने अध्ययन के जरिए पहली बार ऑपरेशन थिएटर में संगीत और ऑपरेशन के बाद होने वाले दर्द, तनाव आदि के बीच संबंध पाया। शोध में अलग-अलग तरह के ऑपरेशन के दौरान संगीत के प्रभाव का गहन अध्ययन किया गया। संगीत, उसका समय और अवधि को बदलने पर मिलने वाले परिणाम में अंतर देखा गया। शोधकर्ताओं ने कहा कि संगीत को सामान्य एनेस्थीसिया की स्थिति में प्रभावी पाया गया।

chat bot
आपका साथी